प्रदेश में ठंड का कहर, कोहरा और शीतलहर साथ-साथ
Cold wave, fog and cold wave,  wreak havoc , state

मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से में ठंड ने इस सीजन का सबसे सख्त रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के 17 जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। इसका असर रेल यातायात पर भी पड़ा और दिल्लीभोपाल तथा इंदौरउज्जैन रूट की करीब एक दर्जन ट्रेनें देरी से चलीं। मौसम विभाग ने दतिया, रीवा समेत 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। हालात ऐसे हैं कि कई जगह दिन का तापमान भी रात जैसा ठंडा बना हुआ है।

ग्वालियर और दतिया में गुरुवार को दिन का तापमान 12 डिग्री से नीचे चला गया, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर काफी कम हो गया। खजुराहो प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज और शहडोल में शीतलहर का असर बना रहेगा, जबकि शनिवार तक कई जिलों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।

Priyanshi Chaturvedi 9 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.