शहडोल में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक आज
District Development , Advisory Committee meeting , Shahdol today

मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। उप मुख्यमंत्री गुरुवार रात सर्किट हाउस शहडोल पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। तय कार्यक्रम के अनुसार वे शुक्रवार दोपहर 12 बजे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और इसके बाद दोपहर 1 बजे कलेक्टर कार्यालय स्थित विराट सभागार में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक लेंगे। बैठक के बाद दोपहर 2:30 बजे वे शहडोल से अनूपपुर जिले के लिए रवाना होंगे।

अपने एक दिवसीय शहडोल दौरे के दौरान उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने गुरुवार रात सिविल अस्पताल ब्यौहारी का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और भर्ती मरीजों से बातचीत कर उपचार, दवाइयों और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

Priyanshi Chaturvedi 9 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.