थलापति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ की रिलीज टली
Thalapathy Vijay,  film , Jana Nayakan,  release postponed

TVK प्रमुख और अभिनेता थलापति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म जन नायकन’, जो 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली थी, अब फिलहाल टाल दी गई है। इस बारे में बुधवार को फिल्म के प्रोडक्शन हाउस KVN प्रॉडक्शंस ने जानकारी दी और दर्शकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की। प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि यह फैसला कुछ ऐसे कारणों से लिया गया जो उनके नियंत्रण में नहीं थे। फिल्म की नई रिलीज डेट जल्द घोषित की जाएगी।

 

फिल्म की रिलीज टलने का मुख्य कारण केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा सर्टिफिकेट में देरी है। फिल्म को 18 दिसंबर 2025 को सर्टिफिकेशन के लिए भेजा गया था, लेकिन प्रारंभिक जांच के बाद कट्स के साथ U/A सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया लंबित रही और मामला मद्रास हाईकोर्ट तक गया। शिकायतें धार्मिक भावनाओं और सेना के चित्रण से संबंधित होने के कारण फाइनल सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया। यह विजय की आखिरी फिल्म मानी जा रही है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में 33 साल के फिल्मी करियर के बाद एक्टिंग से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

Priyanshi Chaturvedi 8 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.