अनिल कपूर ने खरीदे ‘नायक’ के राइट्स, जल्द आ सकता है फिल्म का सीक्वल
Mumbai ,Anil Kapoor , buys ,  rights,

साल 2001 में रिलीज हुई अनिल कपूर, रानी मुखर्जी और अमरीष पुरी स्टारर फिल्म नायकआज भी भारत की कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है। अब 25 साल बाद अनिल कपूर ने फिल्म के प्रोड्यूसर ए.एम.रत्नम से फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं और जल्द ही इसके सीक्वल पर काम शुरू कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, अनिल कपूर इस फिल्म को अपने दिल के बेहद करीब मानते हैं और दर्शकों के प्यार को देखते हुए इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं।

 नायकफिल्म का निर्देशन शंकर ने किया था और यह उनकी साउथ फिल्म मधुवलनकी हिंदी रीमेक थी। इससे पहले भी 2013 और 2017 में सीक्वल की खबरें सामने आई थीं, लेकिन आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी। अब अनिल कपूर के हाथों राइट्स होने के बाद माना जा रहा है कि फिल्म का सीक्वल जल्द ही हकीकत बन सकता है और दर्शक इस सुपरहिट फिल्म के नए अध्याय का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Priyanshi Chaturvedi 4 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.