भारतीय सेना ने 2026 को नेटवर्किंग और डेटा-केंद्रितता का वर्ष घोषित किया
New Dehli , Indian Army , declares 2026 ,year , networking , data-centricity

 

भारतीय सेना ने 2026 को नेटवर्किंग एवं डेटा-केंद्रितता (सेंट्रिसिटी) का वर्षघोषित किया है। इस पहल का उद्देश्य कनेक्टिविटी, रियल-टाइम निर्णय क्षमता और कॉम्बेट इफेक्टिवनेस को बढ़ाना है, जिससे सेना की फुर्ती, लचीलापन और भविष्य की तैयारियों में मजबूती आएगी। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि नवाचार और स्वदेशी तकनीकें हमारी ताकत का आधार हैं, और नेटवर्किंग तथा डेटा-केंद्रितता इस परिवर्तन को नया बल दे रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत शत्रु की नापाक साजिशों का जवाब दिया गया और यह अभियान अभी भी जारी है।

 

जनरल द्विवेदी ने यह संदेश X हैंडल पर साझा करते हुए कहा कि लगातार सुधार और नए विचारों के जरिए सेना अधिक सक्षम और भविष्य के लिए तैयार हो रही है। सेना ने 2024-25 को प्रौद्योगिकी आत्मसात का वर्षघोषित किया था और अब 2026 को नेटवर्किंग व डेटा-केंद्रितता के फोकस के रूप में चुना गया है। साथ ही, उन्होंने दिल्ली कैंट स्थित बेस हॉस्पिटल का दौरा कर सेवारत कर्मियों और पूर्व सैनिकों से मुलाकात की, उनका हौसला बढ़ाया और शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं।

Priyanshi Chaturvedi 2 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.