कर्नाटक सरकार के सर्वे में चुनाव पर जनता का भरोसा
  Bengaluru , Karnataka government , survey, public confidence , elections

कर्नाटक सरकार की एजेंसी कर्नाटक मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन अथॉरिटी (KMEA) की एक स्टडी में दावा किया गया है कि राज्य के 91% से अधिक लोग मानते हैं कि भारत में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराए जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 69.39% लोगों ने सहमति और 14.22% ने पूरी सहमति जताई कि ईवीएम सटीक नतीजे देती हैं। यह सर्वे कर्नाटक के 34 निर्वाचन जिलों के 102 विधानसभा क्षेत्रों में किया गया, जिसमें 5,100 ग्रामीण, शहरी और आरक्षित क्षेत्रों के मतदाता शामिल हुए। रिपोर्ट अगस्त 2025 में तैयार की गई थी, जिसे अब सार्वजनिक किया गया है।

 

यह सर्वे ऐसे समय सामने आया है, जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भाजपा पर वोट चोरीके आरोप लगा रहे हैं, जिनमें कर्नाटक का कलबुर्गी भी शामिल है। रिपोर्ट को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक ने कहा कि नागरिक चुनाव प्रक्रिया और ईवीएम पर भरोसा जता रहे हैं, जबकि कांग्रेस संदेह फैला रही है। सर्वे के अनुसार, निष्पक्ष चुनाव और ईवीएम पर सबसे अधिक भरोसा कलबुर्गी डिवीजन में देखा गया, जबकि बेंगलुरु में न्यूट्रल और असहमति की राय अपेक्षाकृत अधिक रही।

Priyanshi Chaturvedi 2 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.