Patrakar Priyanshi Chaturvedi
कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने अपने फैंस के लिए खुशखबरी दी है। उनकी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के निर्माताओं ने ऐलान किया है कि यह कॉमेडी फिल्म 9 जनवरी को पूरे देश के सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक देगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, पहले रिलीज के समय रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ और हॉलीवुड की बड़ी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के कारण इसे पर्याप्त स्क्रीन नहीं मिल पाईं, जिससे इसकी कमाई पर असर पड़ा। अब मेकर्स को उम्मीद है कि री-रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिलेगा।
फैंस में बना हुआ है क्रेज
फिल्म के निर्माता रतन जैन का कहना है कि दर्शकों के बीच अब भी ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर उत्साह बना हुआ है, इसी वजह से इसे दोबारा रिलीज करने का फैसला लिया गया है। फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है, जबकि इसके निर्माता रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास मस्तान हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी गलतफहमियों के चलते चार शादियां हो जाती हैं और फिर शुरू होती है मजेदार परेशानियों की श्रृंखला। यह फिल्म साल 2016 में आई हिट कॉमेडी ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
Patrakar Vandana Singh
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |