Patrakar Priyanshi Chaturvedi
साल 2025 भारत की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित हुआ, जब भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल किया। देश की जीडीपी 4.18 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई, जबकि दूसरी तिमाही में विकास दर 8.2% रही। आरबीआई ने भी मजबूत रुझानों को देखते हुए पूरे साल की ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 7.3% कर दिया है, जिससे आने वाले वर्षों में भारत के जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंचने की उम्मीद मजबूत हुई है।
आम जनता के लिए 2025 राहत भरा रहा, क्योंकि खुदरा महंगाई दर 4.26% से गिरकर नवंबर में मात्र 0.71% पर आ गई। खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट इसका मुख्य कारण रही। इसी के चलते आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की, जिससे कर्ज सस्ता हुआ। रोजगार के मोर्चे पर भी सकारात्मक तस्वीर दिखी, जहां नवंबर में बेरोजगारी दर घटकर 4.7% रह गई, खासकर ग्रामीण और महिला वर्ग में रोजगार के अवसर बढ़े।
वैश्विक चुनौतियों और टैरिफ दबाव के बावजूद भारत के निर्यात में मजबूती बनी रही। नवंबर 2025 में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट बढ़कर 38.13 बिलियन डॉलर हो गया, जबकि सर्विस एक्सपोर्ट भी उल्लेखनीय रूप से बढ़ा। विदेशी मुद्रा भंडार 686 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है। फिच, ADB, IMF और मूडीज जैसी वैश्विक एजेंसियों ने भारत को सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में बताया है, वहीं केंद्र सरकार ने 2047 तक उच्च मध्यम-आय वाला देश बनने के लक्ष्य को दोहराया है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |