Patrakar Priyanshi Chaturvedi
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास और अमृत मंडल की हत्या बेहद दुखद है और उनकी पार्टी इसकी कड़े शब्दों में मज़म्मत करती है। ओवैसी ने साथ ही भारत सरकार द्वारा भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत बनाए रखने के प्रयासों का समर्थन भी किया।
ओवैसी ने याद दिलाया कि बांग्लादेश धर्मनिरपेक्ष बांग्ला राष्ट्रवाद के आधार पर बना देश है, जहां करीब दो करोड़ अल्पसंख्यक रहते हैं। उन्होंने कहा कि वहां हो रही घटनाएं बांग्लादेश के संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ हैं। ओवैसी ने उम्मीद जताई कि यूनुस सरकार सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और भारत-बांग्लादेश के बीच तनाव नहीं बढ़ने देगी।
ओवैसी ने कहा कि बांग्लादेश की स्थिरता भारत, खासकर पूर्वोत्तर राज्यों की सुरक्षा के लिए बेहद अहम है। उन्होंने चेताया कि ISI, चीन और भारत विरोधी ताकतें बांग्लादेश में सक्रिय हैं। साथ ही उन्होंने भारत के अंदर हो रही लिंचिंग की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कानून का राज कमजोर पड़ने और बहुसंख्यक-आधारित राजनीति हावी होने पर ऐसी घटनाएं होती हैं, जिनकी हर स्तर पर निंदा होनी चाहिए।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |