UP में अपराध नियंत्रण के लिए ‘यक्ष ऐप’ की शुरुआत
Lucknow ,Yaksha App

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों की पहचान और निगरानी को हाईटेक बनाने के लिए यक्ष (Yaksh APP)’ लॉन्च किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किया गया यह ऐप पुलिसिंग को मजबूत करेगा और अपराधियों का पूरा डिजिटल रिकॉर्ड एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगा। अब तक अपराधियों का डाटा रजिस्टरों में रखा जाता था, लेकिन नई तकनीक के जरिए अब हर जानकारी डिजिटल और रियल-टाइम होगी।

 

यक्ष ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें प्रदेश के सभी थानों के अपराधियों का डेटा एक साथ जोड़ा जाएगा। ऐप में AI पावर्ड फेस रिकग्निशन, वॉइस रिकग्निशन, गैंग लिंक एनालिसिस, लोकेशन शिफ्ट अलर्ट और क्राइम जीपीटी जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। इससे किसी भी अपराध में शामिल आरोपियों की पहचान और उनके नेटवर्क तक पहुंचना पहले से कहीं आसान हो जाएगा।

यक्ष ऐप का कंट्रोल रूम यूपी एसटीएफ मुख्यालय में बनाया गया है, जहां से प्रदेशभर की निगरानी की जाएगी। माना जा रहा है कि यह ऐप डिजिटल क्राइम रोकने और अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस के लिए एक प्रभावी हथियार साबित होगा। इससे पहले भी सरकार AI के जरिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग जैसे कदम उठा चुकी है, और यक्ष ऐप उसी दिशा में एक बड़ा तकनीकी कदम माना जा रहा है।

Priyanshi Chaturvedi 29 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.