टेकऑफ के बाद लौटी एअर इंडिया की फ्लाइट, यात्रियों में मची हलचल
Air India flight, returns after takeoff, causing commotion ,among passengers

दिल्ली से मुंबई जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI 887 को सोमवार सुबह उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी खराबी के चलते वापस दिल्ली लौटना पड़ा। आईजीआई एयरपोर्ट से सुबह करीब 6.10 बजे टेकऑफ के बाद विमान के एक इंजन में दिक्कत आ गई, जिसके बाद पायलट ने एहतियातन विमान को वापस लैंड कराने का फैसला लिया। जैसे ही लैंडिंग की घोषणा हुई, विमान में बैठे यात्रियों की सांसें थम सी गईं, लेकिन करीब 6.52 बजे विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया गया। इस दौरान सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित रहे।

यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि, वैकल्पिक व्यवस्था की गई

घटना के बाद एअर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। एयरलाइन के मुताबिक, यह स्थिति पूरी तरह अप्रत्याशित थी, लेकिन स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत विमान को वापस उतारा गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है। एयर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए बताया कि विमान की तकनीकी जांच जारी है और इंजीनियरिंग टीम आवश्यक निरीक्षण में जुटी हुई है।

Vandana Singh 22 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.