Patrakar Priyanshi Chaturvedi
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अरावली पर्वतमाला के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे दिल्ली और एनसीआर का प्राकृतिक सुरक्षा कवच बताया है। सोशल मीडिया पर की गई लंबी पोस्ट में उन्होंने कहा कि अरावली पर्वतमाला वायु प्रदूषण कम करने, बारिश और जल संरक्षण में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने लिखा कि “अरावली बचेगी तो ही दिल्ली-एनसीआर बचेगा” और इसे बचाना कोई विकल्प नहीं बल्कि संकल्प होना चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा कि अरावली से ही एनसीआर का तापमान नियंत्रित रहता है, जैव विविधता सुरक्षित है और वेटलैंड व पक्षियों का संरक्षण संभव है। उन्होंने चिंता जताई कि बढ़ते प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बीमारों और बच्चों पर पड़ रहा है, जिससे दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं और विश्व प्रसिद्ध मेडिकल सेक्टर भी प्रभावित हो रहे हैं। अरावली का विनाश जारी रहा तो दिल्ली का भविष्य गंभीर संकट में पड़ जाएगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि यदि प्रदूषण की स्थिति नहीं सुधरी तो दिल्ली अपनी आर्थिक और सांस्कृतिक पहचान भी खो सकती है। पर्यटन, व्यापार, बड़े आयोजनों और खेल प्रतियोगिताओं पर असर पड़ेगा और लोग दिल्ली आने से कतराने लगेंगे। उन्होंने भाजपा पर अवैध खनन को वैध बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अरावली को बचाना मतलब खुद को बचाना है। उन्होंने हर नागरिक, व्यापारी, संस्था और मीडिया से “अरावली बचाओ अभियान” से जुड़ने की अपील की।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |