हॉलीवुड में एंट्री करेंगे विद्युत जामवाल
Bollywood , south , Vidyut Jamwal , enter ,Hollywood

एक्शन स्टार विद्युत जामवाल अब अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने जा रहे हैं। विद्युत हॉलीवुड फिल्म स्ट्रीट फाइटर से अपना इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे। लोकप्रिय वीडियो गेम पर आधारित इस फिल्म में वे योगी धल्सिम के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।

 

 

जारी किए गए पहले लुक में विद्युत जामवाल मार्शल आर्ट की ताकतवर पोज में खड़े दिखाई देते हैं। उनके हाथों, पैरों, गले और कानों में भारी और रहस्यमयी आभूषण हैं, जबकि सिर और चेहरे पर बनी लाल रेखाएं उनके किरदार की गंभीरता और गहराई को दर्शाती हैं। इस अनोखे और प्रभावशाली अवतार को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

फिल्म स्ट्रीट फाइटर का निर्देशन किताओ सकुराई कर रहे हैं, जो इससे पहले बैड ट्रिप और आर्डवार्क जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। यह फिल्म 16 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 1993 की पृष्ठभूमि पर आधारित इस कहानी में एक विश्व योद्धा टूर्नामेंट दिखाया जाएगा, जहां रयू और केन मास्टर्स को चुन-ली भर्ती करती है। फिल्म में मुकाबला केवल ताकत का नहीं, बल्कि अतीत के संघर्षों और जख्मों से जूझने की कहानी भी सामने आएगी।

 

Priyanshi Chaturvedi 20 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.