Patrakar Priyanshi Chaturvedi
बहराइच। बहराइच पुलिस द्वारा कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को गार्ड ऑफ ऑनर देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इसे अधिकारों के दुरुपयोग का मामला बताया जा रहा है। विवाद बढ़ने पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने बहराइच के पुलिस अधीक्षक से पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं नगीना से सांसद ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं।
जानकारी के मुताबिक अक्तूबर महीने में बहराइच पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उनके आगमन पर पुलिसकर्मियों ने परेड सलामी दी, जबकि कार्यक्रम में एसपी आरएन सिंह स्वयं यजमान के रूप में मौजूद थे। मामला सामने आने के बाद डीजीपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस परेड ग्राउंड का उपयोग केवल प्रशिक्षण, अनुशासन और निर्धारित आधिकारिक समारोहों के लिए ही किया जा सकता है। कथावाचक को सलामी देने को लेकर नियमों के उल्लंघन की बात कही जा रही है।
इस पूरे मामले में एसपी की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि हाल के महीनों में 28 पुलिसकर्मी इस्तीफा दे चुके हैं और कर्मियों पर मानसिक दबाव न पड़े, इसके लिए योग और मोटिवेशनल कार्यक्रम कराए जाते हैं। इसी क्रम में कथावाचक को आमंत्रित किया गया था। हालांकि, प्रेस नोट में यह साफ नहीं किया गया कि उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर या परेड सलामी क्यों दी गई। जब इस विषय पर एसपी से सीधे प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, तो कार्यालय से बताया गया कि वह विश्राम कर रहे हैं।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |