Patrakar Priyanshi Chaturvedi
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम तमिलनाडु और गुजरात में कराए गए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है। तमिलनाडु में 97 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, जिससे राज्य में कुल वोटरों की संख्या 6.41 करोड़ से घटकर 5.43 करोड़ रह गई है। नई सूची में 2.66 करोड़ पुरुष, 2.77 करोड़ महिलाएं और 7,191 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। चेन्नई में सबसे ज्यादा 14.25 लाख नाम कटे, जबकि कोयंबटूर और डिंडीगुल जैसे जिलों में भी बड़ी संख्या में मतदाता सूची से बाहर हुए हैं।
गुजरात की नई SIR ड्राफ्ट लिस्ट में 73.73 लाख से अधिक वोटरों के नाम हटाए गए हैं। राज्य में मतदाताओं की संख्या 5.08 करोड़ से घटकर 4.34 करोड़ रह गई है। वहीं पश्चिम बंगाल की नई मतदाता सूची में 58.20 लाख नाम काटे गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या मृत, स्थानांतरित और डुप्लीकेट मतदाताओं की है। राजस्थान में भी ड्राफ्ट लिस्ट से करीब 44 लाख वोटरों के नाम हटाए गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार जिन मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है, वे 18 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 27 अक्टूबर को SIR की घोषणा के समय इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 13.35 करोड़ मतदाता थे, जो अब ड्राफ्ट सूची में घटकर 12.33 करोड़ रह गए हैं। यानी कुल 1.04 करोड़ नाम हटाए गए हैं। गोवा, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में भी मृत, अनुपस्थित, स्थायी रूप से स्थानांतरित और डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। आयोग का कहना है कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची को अधिक शुद्ध और पारदर्शी बनाने के लिए की गई है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |