Patrakar Priyanshi Chaturvedi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे से पहले तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने X पर लिखा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को केंद्र सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है, लेकिन राज्य में तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से जनता परेशान है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि बंगाल में लूट, डराने-धमकाने की सारी हदें पार हो चुकी हैं और इसलिए आज भाजपा ही लोगों की एकमात्र उम्मीद बनकर उभरी है।
अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में करीब 3,200 करोड़ रुपये और असम में 15,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट में वे नेशनल हाईवे-34 के 66.7 किलोमीटर लंबे फोर-लेन सेक्शन का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा उत्तर 24 परगना में NH-34 के बरासात–बराजागुली सेक्शन की आधारशिला रखेंगे, जिससे कोलकाता से सिलीगुड़ी की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रा का समय करीब दो घंटे कम हो जाएगा।
पीएम मोदी के आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि बंगाल की परेशानियों के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। TMC का दावा है कि केंद्र ने वर्षों से राज्य का करीब 2 लाख करोड़ रुपये रोके हुए हैं। वहीं असम में प्रधानमंत्री गुवाहाटी एयरपोर्ट की नई प्रकृति-थीम टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे और असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद नामरूप में अमोनिया-यूरिया खाद परियोजना का भूमि पूजन कर जनसभा को संबोधित करेंगे।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |