Patrakar Priyanshi Chaturvedi
ग्वालियर । मध्य प्रदेश में निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 25 दिसंबर को ग्वालियर के मेला मैदान में ‘अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025’ का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य समिट का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। कार्यक्रम में राज्य के औद्योगिक विकास, निवेश संभावनाओं और रोजगार सृजन को लेकर व्यापक मंथन होगा। समिट के दौरान करीब 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का भूमिपूजन और 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा, जिससे हजारों नए रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।
यह आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर किया जा रहा है, जिसके चलते समिट में उनके जीवन और योगदान पर आधारित विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही विभिन्न विभागों की सफल योजनाओं और उपलब्धियों की झलक भी प्रदर्शनों के माध्यम से दिखाई जाएगी, ताकि आमजन सरकार की योजनाओं से परिचित होकर उनका लाभ उठा सकें। मध्य प्रदेश सरकार का यह आयोजन राज्य को निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य बनाने और आर्थिक विकास को तेज गति देने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |