एविएशन मिनिस्ट्री और एयरलाइंस की ट्रैवल एडवाइजरी
Dehli , Travel advisory ,  Aviation Ministry , airlines

दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे और बेहद कम दृश्यता के कारण हवाई यातायात प्रभावित हो गया है। हालात को देखते हुए सिविल एविएशन मिनिस्ट्री, दिल्ली एयरपोर्ट, एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें फ्लाइट के लेट होने या रद्द होने की आशंका जताई गई है। यात्रियों से अपील की गई है कि एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें और अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करें।

 

 

खराब मौसम के चलते शुक्रवार को कई उड़ानें प्रभावित हुईं। स्पाइसजेट की दिल्ली–अहमदाबाद फ्लाइट SG 8193 को करीब छह घंटे तक टालने के बाद आखिरकार रद्द कर दिया गया। यात्रियों का आरोप है कि उन्हें घंटों तक विमान के अंदर बैठाए रखा गया और बाद में बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। होटल, भोजन और रिफंड को लेकर स्पष्ट जानकारी न मिलने से नाराज यात्रियों ने दिल्ली के IGI एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर विरोध प्रदर्शन किया।

 

 

एयर इंडिया ने बताया है कि घने कोहरे के कारण होने वाले व्यवधान को देखते हुए यात्रियों को फ्री रीबुकिंग और फुल रिफंड का विकल्प दिया जाएगा। वहीं इंडिगो ने भी चेतावनी दी है कि सुबह की उड़ानों में देरी या रीशेड्यूल हो सकता है। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने जानकारी दी है कि कम दृश्यता के चलते कैटेगरी-III लैंडिंग ऑपरेशन लागू किया गया है, जिससे विमानों की सुरक्षित लैंडिंग संभव है, हालांकि इससे उड़ानों में देरी की संभावना बनी रहेगी। यात्रियों से लगातार अपडेट लेते रहने की अपील की गई है।

 

Priyanshi Chaturvedi 19 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.