मध्यप्रदेश में SIR को लेकर बड़ा अपडेट
Bhopal , Big update,  regarding ,  SIR,  Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत मतदाता सूची से करीब 25 लाख नाम हटाए जा सकते हैं। चुनाव आयोग द्वारा कराए गए इस अभियान में बड़ी संख्या में मतदाता अपात्र पाए गए हैं। राज्यभर से 5 करोड़ 76 लाख से अधिक गणना पत्रक जमा किए गए, जिनके विश्लेषण में सामने आया कि लगभग 8.5 लाख मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, फिर भी उनके नाम सूची में दर्ज थे। वहीं करीब 2.5 लाख मतदाताओं के नाम दो अलग-अलग स्थानों पर पाए गए, जबकि लगभग 9 लाख मतदाताओं ने आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।

 

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि 23 दिसंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी, जिसके बाद दावे और आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। जिन मतदाताओं की जानकारी अधूरी पाई गई है, उन्हें नोटिस जारी कर तय समयसीमा में विवरण पूरा करने का मौका दिया जाएगा। यदि निर्धारित अवधि में जानकारी नहीं दी गई, तो उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं। आयोग के अनुसार इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना है, ताकि आगामी चुनाव निष्पक्ष रूप से कराए जा सकें।

Priyanshi Chaturvedi 19 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.