Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मध्यप्रदेश सरकार अब उन यूट्यूबर्स पर नकेल कसने की तैयारी में है, जो तथ्यों से उलट सरकार, विभागों, अधिकारियों या आम जनता को किसी खास उद्देश्य से परेशान कर रहे हैं। डीजी-आईजी सम्मेलन के निर्देशों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डीजीपी कैलाश मकवाना को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के लिए फ्री-हैंड दिया। निर्देश देते समय सीएम ने पूर्व आईपीएस अधिकारी जी. जनार्दन का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे उनके कार्यकाल में कड़ी कार्रवाई हुई थी, वैसी ही कार्रवाई अब भी होनी चाहिए।
पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने हर साल सड़क हादसों में हो रही मौतों पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि दुर्घटनाएं कम करने के लिए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए और अतिरिक्त प्रभावी कदम भी उठाए जाएं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अपने प्रभार क्षेत्रों में आकस्मिक निरीक्षण शुरू करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सीएम ने बताया कि पुलिस भर्ती बोर्ड की प्रक्रिया जारी है, जिसे शीघ्र अमल में लाया जाएगा।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |