Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मुंबई एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार के बाद अचानक कैंसिल हुई फ्लाइट
इंदौर आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर अचानक निरस्त कर दिया गया, जिससे यात्रियों में भारी नाराजगी देखने को मिली। यात्रियों का आरोप है कि उन्हें करीब दो घंटे तक फ्लाइट के अंदर बैठाए रखा गया और रात लगभग 10.15 बजे अचानक फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना दी गई। इस दौरान न तो कोई स्पष्ट जानकारी दी गई और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई, जिससे यात्रियों को देर रात होटल, भोजन और आगे की यात्रा को लेकर परेशानी झेलनी पड़ी।
बताया जा रहा है कि इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है, जिसके कारण रात के समय फ्लाइट संचालन बंद रहता है। इसी वजह से मुंबई से इंदौर जाने वाली फ्लाइट को रद्द किया गया। यात्रियों का कहना है कि जब रनवे मरम्मत की जानकारी पहले से थी, तो एयरलाइंस ने समय रहते सूचना क्यों नहीं दी। यात्रियों ने इंडिगो प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि एयरलाइंस को यात्रियों के समय और सुविधाओं की गंभीरता को समझना चाहिए।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |