Patrakar Priyanshi Chaturvedi
तेलुगू सिनेमा और बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर के वीडियो पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कड़ा रुख अपनाया है। दरअसल, डॉक्टर प्रशांत यादव ने एक वीडियो साझा कर दावा किया था कि रकुल ने प्लास्टिक सर्जरी, फिलर्स और बोटॉक्स का सहारा लिया है। वीडियो में पहले और बाद की तस्वीरें दिखाते हुए ठुड्डी, जबड़े और नाक की सर्जरी का आरोप लगाया गया, जिसे लेकर एक्ट्रेस ने इसे भ्रामक और बिना सबूत का दावा बताया।
डॉक्टर के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए रकुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि बिना किसी ठोस प्रमाण के ऐसे बयान देना डरावना है और इससे लोग गुमराह होते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें सर्जरी कराने वालों से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वजन घटाने और फिटनेस जैसी चीजें कड़ी मेहनत से भी हासिल होती हैं। रकुल ने तंज कसते हुए लिखा, “क्या आपने वजन घटाने के इस तरीके के बारे में सुना है?” और साथ ही लोगों को ऐसे ‘डॉक्टरों’ से सतर्क रहने की सलाह दी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |