Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे के बीच बड़ा सड़क हादसा हो गया। माइल स्टोन 127 के पास सुबह करीब 4 बजे 7 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर के तुरंत बाद कई वाहनों में भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड, NHAI और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। करीब 20 एंबुलेंस की सहायता से लगभग 150 यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी तुरंत मदद कर घायलों को बाहर निकालने में सहयोग किया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि घना कोहरा और तेज रफ्तार हादसे की प्रमुख वजह मानी जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |