Patrakar Priyanshi Chaturvedi
लगातार फैल रही अफेयर की चर्चाओं से परेशान होकर सिंगर अमाल मलिक का आखिरकार सब्र टूट गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने तान्या मित्तल के साथ लिंकअप की खबरों को सिरे से खारिज किया। अमाल ने साफ कहा कि शो के दौरान उनकी नजदीकियां सिर्फ एक टास्क का हिस्सा थीं, इसका निजी रिश्ते से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने लिखा कि वह तान्या का पूरा सम्मान करते हैं और किसी भी लड़की के बारे में इस तरह की बातें करना गलत है। साथ ही, शो के दौरान तान्या द्वारा किए गए सहयोग और देखभाल के लिए उन्होंने उनका आभार भी जताया।
अमाल मलिक ने पोस्ट में तान्या मित्तल से सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए स्वीकार किया कि शो के दौरान उनसे कुछ बातें गुस्से में कही गईं, जिससे तान्या और उनके फैंस को ठेस पहुंची। उन्होंने कहा कि रियलिटी शोज में इस तरह की अफवाहें आम होती हैं, लेकिन बार-बार किसी को जोड़कर देखना गलत है। अमाल ने फैंस से अपील की कि अब इन चर्चाओं को यहीं खत्म करें, क्योंकि इससे तान्या की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने दोनों तरफ के फैंस से समझदारी, सम्मान और निजी स्पेस बनाए रखने की गुजारिश की।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |