Patrakar Vandana Singh
दिल्ली के रामलीला मैदान में एसआईआर और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस की विशाल रैली आयोजित हुई, जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा, आरएसएस और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है और उनके सवालों का कोई जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि गांधीजी और भारत की हर धर्म परंपरा सत्य को सबसे ऊपर मानती है, जबकि आरएसएस की सोच सत्ता को ही सब कुछ मानती है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा वोट चोरी करती है, चुनाव के समय पैसे बांटे जाते हैं और चुनाव आयुक्तों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कानून बदलकर चुनाव आयुक्तों को बचाने की कोशिश की है, लेकिन कांग्रेस सत्ता में आकर इस कानून को बदलेगी। राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया कि भले ही समय लगे, लेकिन अंत में भारत में सत्य की जीत होगी और संविधान पर हमला करने वालों को सत्ता से हटाया जाएगा।रैली में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि संसद में जनता के असली मुद्दों—बेरोजगारी, महंगाई और पेपर लीक—पर चर्चा से सरकार डरती है। उन्होंने चुनौती दी कि अगर भाजपा ईमानदारी से चुनाव लड़े, बैलेट पेपर पर चुनाव हो, तो वह कभी जीत नहीं पाएगी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी देश और जनता के लिए जो लड़ाई लड़ रहे हैं, उसे मजबूत करना हर कांग्रेस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा ही देश को बचा सकती है और एकजुट होकर आगे बढ़ना ही आज की सबसे बड़ी जरूरत है।
Patrakar Vandana Singh
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |