Patrakar Vandana Singh
तमिलनाडु सरकार ने पत्रकारों के हित में एक बड़ी राहत भरी घोषणा की है। राज्य सरकार ने पत्रकार पेंशन योजना के तहत 42 जरूरतमंद और बुजुर्ग पत्रकारों को हर महीने 12,000 रुपये पेंशन देने का फैसला किया है। इसके लिए 27 नवंबर को सरकारी आदेश जारी किया गया था। सोमवार को मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 10 पत्रकारों को प्रतीकात्मक रूप से पेंशन के आदेश पत्र सौंपे। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि बाकी पात्र पत्रकारों को भी जल्द ही पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। सरकार का कहना है कि पत्रकार बारिश, बाढ़, तूफान या किसी भी आपदा के समय बिना रुके जनता तक सच्ची जानकारी पहुंचाते हैं और सरकार व जनता के बीच एक मजबूत सेतु की भूमिका निभाते हैं।
राज्य सरकार ने बताया कि पत्रकारों के इस योगदान को देखते हुए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। वर्ष 2023 में पत्रकार पेंशन को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये किया गया, जबकि फैमिली पेंशन को 5,000 से बढ़ाकर 6,000 रुपये कर दिया गया है। 2021 के बाद से अब तक 125 पत्रकारों को मासिक पेंशन और 27 पत्रकारों के परिवारों को फैमिली पेंशन दी जा चुकी है। इसके अलावा 59 पत्रकार परिवारों को कुल 2.09 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। चिकित्सा सहायता की राशि 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये की गई है और काम के दौरान निधन होने पर परिवार को मिलने वाली सहायता को लगभग दोगुना कर 1.25 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक कर दिया गया है। सरकार ने बताया कि वर्ष 2021 में बनाए गए पत्रकार कल्याण बोर्ड से अब तक 3,674 पत्रकार जुड़ चुके हैं, जहां शिक्षा, शादी, मातृत्व, इलाज और अंतिम संस्कार जैसी जरूरतों के लिए भी सहायता दी जा रही है।
Patrakar Vandana Singh
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |