Patrakar Vandana Singh
निर्देशक आदित्य धर की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर नेगेटिव रिव्यू और तीखी बहस भी चल रही है। अब इस पूरे विवाद पर फिल्म के अहम कलाकार आर. माधवन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। Esquire India से बातचीत में माधवन ने साफ कहा कि उन्हें पहले से अंदाजा था कि फिल्म को लेकर ऐसा माहौल बनेगा।आर. माधवन ने कहा, “मुझे शुरू से पता था कि यह फिल्म समाज पर असर डालेगी। कुछ लोग इसे पहले बहुत खराब रेटिंग देंगे और बाद में कहेंगे—‘वाह, ये तो कुछ अलग ही था।’ मैं यह बात गुस्से में नहीं कह रहा हूं, लेकिन अब वक्त आ गया है कि हम एक्टर्स के तौर पर बदलें और इस तरह की सोच को समझें।” उन्होंने आगे बताया कि फिल्म के रिलीज होने से पहले ही कुछ लोगों ने मानो इसकी ‘ओबिचुअरी’ लिख दी थी और रिलीज के दिन ही इसे ‘डिजास्टर’ बताकर रिव्यू डाल दिए गए। माधवन के मुताबिक, जब ऐसा होता है तो मन में सवाल उठता है कि कहीं इसके पीछे कोई एजेंडा तो नहीं, लेकिन उन्होंने कहा कि कलाकार ऐसे ही माहौल में काम करना और आगे बढ़ना सीखते हैं।
धुरंधर पार्ट 2 को लेकर उत्सुकता
फिल्म के सीक्वल को लेकर बात करते हुए आर. माधवन ने ज्यादा खुलासा नहीं किया, लेकिन इशारों में बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा, “मैं ज्यादा नहीं बता सकता, लेकिन पहला पार्ट तो सिर्फ ट्रेलर था। असली कहानी अभी बाकी है।” धुरंधर पार्ट 2 अगले साल 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता बढ़ गई है।गौरतलब है कि धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे दमदार कलाकार नजर आए हैं। जहां एक ओर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वहीं दूसरी ओर इसे लेकर चल रही बहस ने इसे और ज्यादा चर्चा में ला दिया है।
Patrakar Vandana Singh
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |