विवादित बयान देने वाले IAS संतोष वर्मा पर बड़ी कार्रवाई
Bhopal ,mp , Major action , IAS Santosh Verma , making , controversial statement

ब्राह्मण बेटियों को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान से विवादों में आए IAS संतोष वर्मा पर सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर वर्मा को उप सचिव कृषि विभाग और सभी प्रभारों से तुरंत हटा दिया गया है। उन्हें बिना किसी विभाग और बिना कार्य के GAD पूल में अटैच कर दिया गया है, जो गंभीर दंडात्मक कदम माना जाता है। अब मध्य प्रदेश सरकार उनकी बर्खास्तगी का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की तैयारी कर रही है। यह फैसला तब लिया गया जब 65 ब्राह्मण संगठनों ने चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने पर वे 14 नवंबर को CM हाउस का घेराव करेंगे।

 

IAS वर्मा पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रमोशन लेने और जाली आदेश तैयार कराने का भी आरोप है, जिसके मामले विभिन्न न्यायालयों में लंबित हैं। विभागीय जांच अंतिम चरण में है और कारण बताओ नोटिस का जवाब असंतोषजनक पाया गया है। लगातार मर्यादा-विहीन बयान देने को लेकर विभाग ने उन्हें चार्जशीट जारी करने का निर्णय लिया है। उधर, कार्रवाई का ब्राह्मण संगठनों ने स्वागत किया है। ब्राह्मण संघ के वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समाज और महिला हित में सख्त और सही निर्णय लिया है।

Priyanshi Chaturvedi 12 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.