Patrakar Priyanshi Chaturvedi
हनुमानगढ़ के टिब्बी क्षेत्र में एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण के खिलाफ किसानों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। लाठीचार्ज और दर्ज किए गए मुकदमों के विरोध में किसान संघर्ष समिति ने 17 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय के सामने महापंचायत बुलाने का फैसला लिया है। इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई प्रमुख नेता शामिल होंगे। इलाके में पिछले चार दिनों से इंटरनेट सेवाएं बंद हैं, जबकि दर्जनों घायल किसान अभी भी गुरुद्वारा साहिब में डेरा डाले हुए हैं, जहां आगे की रणनीति पर लगातार चर्चा जारी है।
घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्थिति नियंत्रित रखने के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मी, होमगार्ड और RPF के जवान तैनात हैं। संघर्ष समिति फैक्ट्री को हटाने की मांग पर अड़ी हुई है, जबकि पुलिस ने 100 से अधिक किसानों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किए हैं। प्रशासन लगातार बातचीत के जरिए समाधान खोजने की कोशिश कर रहा है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हालात का जायजा ले रहे हैं।
करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से राठीखेड़ा के पास एशिया की सबसे बड़ी एथेनॉल फैक्ट्री बन रही है, जिसे किसान पर्यावरण और खेती के लिए खतरा बता रहे हैं। आंदोलन के दौरान हिंसा भड़कने और वाहनों को आग लगाए जाने के बाद बाहरी अराजक तत्वों की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। वहीं, श्रीकरणपुर विधायक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपिंद्र सिंह कुन्नर को हिरासत में लेने पर राजनीति गरमा गई है। उनकी X पोस्ट को पूर्व CM अशोक गहलोत ने भी रीपोस्ट कर सरकार पर हमला बोला, आरोप लगाते हुए कि भाजपा सरकार किसानों का दमन कर रही है और कांग्रेस राज्यभर के किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |