प्रेम चोपड़ा सेहत की जंग लड़ रहे
Prem Chopra , battling,  health crisis, Severe Aortic Stenosis

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा को गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। उनके दामाद शर्मन जोशी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि हाल ही में उन्हें "गंभीर एओर्टिक स्टेनोसिस" (Severe Aortic Stenosis) का पता चला था। इस बीमारी में हृदय का एओर्टिक वाल्व संकरा हो जाता है, जिससे खून का प्रवाह रुकता है और सांस फूलना, थकान व सीने में दर्द जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

 

शर्मन जोशी ने बताया कि प्रेम चोपड़ा का TAVI प्रोसीजर सफलतापूर्वक किया गया, जो मिनिमली इनवेसिव ट्रीटमेंट है और इसमें ओपन हार्ट सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने डॉक्टरों, डॉ. नितिन गोखले और डॉ. रविंदर सिंह राव, की देखभाल के लिए आभार जताया। शर्मन ने कहा कि अब प्रेम चोपड़ा घर पर हैं और काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। हॉस्पिटल से साझा की गई तस्वीरों में दिग्गज अभिनेता स्वस्थ नजर आए, वहीं फिल्म स्टार जितेंद्र भी उनसे मिलने पहुंचे थे।

Priyanshi Chaturvedi 9 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.