Patrakar Priyanshi Chaturvedi
संसद के शीतकालीन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर लोकसभा में संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि 1937 में मुहम्मद अली जिन्ना के दबाव में कांग्रेस ने वंदे मातरम् को “टुकड़ों में बांटकर” धोखा दिया। पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने इस गीत की खुलकर तारीफ की थी और इसे राष्ट्रीय गान जैसा महत्व दिया था, फिर भी कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति के चलते इसे नजरअंदाज कर दिया।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के दबाव में वंदे मातरम् का विरोध करना शुरू कर दिया और घुटने टेक दिए, जिसे उन्होंने राष्ट्र के साथ किया गया विश्वासघात बताया। उन्होंने ये भी जोड़ा कि कांग्रेस की नीतियों में आज भी कोई बदलाव नहीं आया है और वह अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर लगातार राष्ट्रीय गीत को लेकर विवाद पैदा करने की कोशिश करती है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |