Dakhal News
मल्टीस्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म धुरंधर ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और अक्षय खन्ना अभिनीत इस फिल्म ने पहले ही वीकेंड में 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर एक बड़ी ओपनिंग दर्ज की। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों के बीच सुपरहिट साबित हो रही है और इसे बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली जैसी पकड़’ का दावा किया जा रहा है।
फिल्म 1999 की कंधार हाईजैकिंग घटना पर आधारित है, जिसमें IB चीफ अजय सान्याल (आर. माधवन) यात्रियों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश करते दिखते हैं। हालांकि उद्घाटन सीन से ही फिल्म विवादों में आ गई, जहां एक पाकिस्तानी हाइजैकर सान्याल को ‘डरपोक हिंदू’ कहकर उकसाता है। इसके बाद कई दृश्यों पर धार्मिक और सामाजिक मतभेद बढ़ाने का आरोप लगाया जा रहा है। आलोचकों का मानना है कि फिल्म में जानबूझकर कट्टरता, खून-खराबे और टकराव को उभारने की कोशिश की गई है।
फिल्म का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान की अंडरवर्ल्ड दुनिया को दिखाता है, जहां गैंगस्टर रहमान डकैत (अक्षय खन्ना), पुलिस अफसर चौधरी असलम (संजय दत्त) और नेता जमील जमाली (राकेश बेदी) कहानी के केंद्र में आ जाते हैं। वहीं हमजा (रणवीर सिंह), जिसे आतंकियों के नेटवर्क में घुसने भेजा जाता है, धीरे-धीरे बैकग्राउंड में चला जाता है। असल किरदारों से प्रेरित इन भूमिकाओं ने फिल्म को और रोमांचक बनाया है, जिससे दर्शक सीट से चिपके रहे। हालांकि कड़े विवादों के बावजूद फिल्म की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |