Dakhal News
सिंगरौली में जिला जनपद पंचायत के सीईओ दूसरी बार बैठक में अनुपस्थित रहें, जनपद अध्यक्ष सहित सदस्यों ने कहा कि अधिकारी की लापरवाही से विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा प्रभावित हो रही हैं, वहीं सरपंच संघ अध्यक्ष ने इसे जनप्रतिनिधियों का अपमान बताया।
सीईओ अजीत सिंह बरवा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। जनपद सदस्यों की बैठक बुलाने के बावजूद उनके खुद अनुपस्थित रहने से जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश देखा गया नाराज़ सदस्यों ने जनपद कार्यालय के बाहर विरोध जताया, प्रतिनिधियों ने कहा कि विकास संबंधी समस्याओं पर चर्चा के लिए वे बैठक में पहुंचते हैं। लेकिन अधिकारी की लापरवाही से उनका समय और उद्देश्य दोनों व्यर्थ हो जाते हैं। वहीं सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र पाठक ने भी सीईओ और विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति को जनप्रतिनिधियों का अपमान बताते हुए कड़ी आलोचना की।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |