Dakhal News
पत्रकार प्रेस परिषद खटीमा इकाई की पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुई बैठक मेंराष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा भेजे गए आई-कार्ड वितरित किए गएबैठक में दिसंबर माह में बुलंदशहर में होने वाले राष्ट्रीय पत्रकार महासम्मेलन की जानकारी दी गई, जिसमें लगभग 1000 पत्रकार और कई केंद्रीय व प्रदेश स्तरीय मंत्री शामिल होंगे।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली तथा राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी के प्रति आभार व्यक्त किया गया, प्रदेश महासचिव भरत सिंह चुफाल ने बताया कि आसिफ अली द्वारा दिसंबर माह में पत्रकारों के एक भव्य महासम्मेलन की घोषणा की गई है, साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अवगत कराया कि इस महाअधिवेशन में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा कई कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि खटीमा इकाई के जिन पत्रकारों को सम्मेलन में भाग लेना है, वे अपने आई-कार्ड और आधार कार्ड राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजें जिससे आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें सम्मेलन में शामिल होने की अनुमति मिल सके।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |