Dakhal News
राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 (SIR–2026) के तहत मतदाता सूची का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। इस उपलब्धि के साथ राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है, जहां सभी मतदाताओं के एसआइआर फॉर्म जमा हो चुके हैं। प्रदेश में 97% से अधिक मतदाताओं की पिछली एसआइआर से मैपिंग भी पूरी हो चुकी है, जिससे केवल 3% मतदाताओं को दस्तावेज प्रस्तुत करना बचे हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने इसे “टीम राजस्थान की सामूहिक विजय” बताया। उन्होंने कहा कि बीएलओ, सहायक कार्मिक, पर्यवेक्षक, एईआरओ, ईआरओ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के समर्पण और दक्षता ने इस सफलता को संभव बनाया। उच्च स्तरीय मतदाता मैपिंग से प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और प्रभावी बन गई है, जिससे मतदाता बार-बार दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता से बचेंगे।
चुनाव विभाग ने ECINET प्लेटफॉर्म, BLO ऐप और पोर्टल आधारित सत्यापन प्रणाली के जरिए तकनीक और मानवीय प्रयासों का संतुलित मॉडल प्रस्तुत किया है। अगले चरण में 16 दिसंबर 2025 को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित होगी। इसके बाद 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दावे–आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी। सुनवाई एवं सत्यापन प्रक्रिया 16 जनवरी 2026 से 7 फरवरी 2026 तक होगी और अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |