बिग बॉस 19 से बाहर आते ही मालती चाहर ने अमाल मलिक पर लगाए गंभीर आरोप
 coming out ,  Bigg Boss 19, Malti Chahar ,  serious,  allegations , against , Amaal Malik

बिग बॉस 19 के मिड-वीक एविक्शन के बाद मालती चाहर ने अमाल मलिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि शो में जाने से पहले वे और अमाल कई बार मिल चुके थे, लेकिन घर के अंदर अमाल ने इस बात से साफ इनकार कर दिया। मालती के मुताबिक, इस रवैये से उन्हें अपमानित और बेइज्जत महसूस हुआ। उन्होंने कहा कि अमाल सामने तो अच्छा व्यवहार करते थे, लेकिन पीठ पीछे बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे थे।

 

मालती ने इंटरव्यू में बताया कि शो में आने से पहले दोनों ने तय किया था कि वे अपनी जान-पहचान को कम करके दिखाएंगे, ताकि लोगों को गलत धारणा न बने। लेकिन अमाल ने कथित तौर पर इस बात को बिग बॉस के घर में अलग तरह से प्रस्तुत किया और उन्हें फैनगर्लजैसा दिखाने की कोशिश की। मालती का दावा है कि अमाल ने कहा कि वे सिर्फ 2 मिनट के लिए एक पार्टी में मिले थे, जबकि सच इससे बिल्कुल अलग है।

 

मालती ने बताया कि शहबाज से पता चलने के बाद उन्हें गुस्सा आया कि अमाल घर में उनकी मुलाकातों को झूठा बता रहे हैं। उन्होंने अमाल से सीधे सवाल किए, लेकिन अमाल ने फिर भी उनकी आंखों में देखकर सच से इंकार कर दिया। बाद में मालती को कन्फेशन रूम में बुलाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन यह विवाद अब बिग बॉस 19 के घर में नई चर्चा का विषय बन गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस आरोप पर अमाल मलिक क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

Priyanshi Chaturvedi 6 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.