Dakhal News
डॉ. बी.आर. आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर देश ने संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत को श्रद्धांजलि अर्पित की। संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन सहित कई नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब का दूरदर्शी नेतृत्व और संविधान के प्रति उनकी दृढ़ आस्था राष्ट्र को निरंतर मार्गदर्शन देती रहेगी।
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि समानता, न्याय और मानवीय गरिमा पर आधारित बाबा साहेब के विचार उन्हें संविधान की रक्षा के संकल्प को और मजबूत करते हैं। संसद परिसर में श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि आंबेडकर जी वह महान व्यक्तित्व हैं जिन्होंने देश को दिशा दी और नागरिकों को संविधान का महत्व समझाया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |