Dakhal News
सिंगरौली जिला मुख्यालय के स्टेडियम आयोजित रीवा ज़ोन सीनियर अंतर जिला कबड्डी चैंपियनशिप में छह जिलों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया , प्रतियोगिता के उत्कृष्ट खिलाड़ियों में से 28 खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप के लिए किया गया है जो 11 दिसंबर 2025 को खंडवा में आयोजित होगी।
राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम वैढन में जिला ज़ोन स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप का सफल आयोजन हुआ लीग आधार पर खेले गए इस मुकाबले में पहले सेमीफाइनल में सिंगरौली कॉरपोरेशन ने रीवा जिला को हराया, जबकि सीधी जिले ने दूसरे सेमीफाइनल में रीवा कॉरपोरेशन को बड़े अंतर से मात दी इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में सिंगरौली कॉरपोरेशन की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए सीधी जिला को हराकर जीत हासिल की वहीं सिंगरौली कॉरपोरेशन ने जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओ को सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |