धुरंधर किस असली कहानी से प्रेरित है? जानें कौन है हीरो और कौन विलेन
true story , inspired , Dhurandhar, hero ,  villain

रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल स्टारर धुरंधर आज रिलीज हो चुकी है और दर्शकों में इसे लेकर खासा उत्साह है। लंबे समय तक यह अनुमान लगाया जाता रहा कि फिल्म शहीद मेजर मोहित शर्मा पर आधारित है, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश और CBFC की जांच के बाद स्पष्ट कर दिया गया कि फिल्म का मेजर शर्मा से कोई संबंध नहीं है। ऑनलाइन फोरम्स की रिपोर्ट के अनुसार धुरंधर का असली आधार पाकिस्तान के कराची में 20122017 के दौरान चले कुख्यात सीक्रेट मिशन ऑपरेशन ल्यारीपर आधारित है, जिसने ड्रग माफिया और गैंगवार की जड़ों को हिला दिया था।

 

आर. माधवन फिल्म में अजय सान्यालबने हैं, जिनका किरदार भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से प्रेरित हैवही डोभाल जिन्होंने कई हाई-प्रोफाइल हाइजैक सुलझाए और ऑपरेशन ब्लू स्टार में अहम भूमिका निभाई। संजय दत्त एसएसपी चौधरीबने हैं, जो कराची के रियल-लाइफ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट चौधरी असलम खान पर आधारित हैं। वहीं अक्षय खन्ना का किरदार कुख्यात गैंगस्टर रहमान डकैतसे प्रेरित है, जबकि अर्जुन रामपाल फिल्म के सबसे क्रूर विलेन मेजर इकबालकी भूमिका निभा रहे हैं, जो आतंकी इलियास कश्मीरी की छवि पर आधारित हैवही कश्मीरी, जिनका नाम 26/11 और कई बड़े हमलों से जुड़ा रहा।

 

फिल्म का सबसे बड़ा सवाल यही था कि रणवीर किस किरदार में हैं और क्या वे मेजर मोहित शर्मा से प्रेरित हैं? निर्देशक ने साफ किया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। रणवीर सिंह एक भारतीय सीक्रेट एजेंट की भूमिका में हैं, जो पाकिस्तान के ल्यारी में घुसकर आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करता है। उनका किरदार किसी एक व्यक्ति पर आधारित नहीं, बल्कि भारत की पैरा-स्पेशल फोर्सेज और RAW के उन अनसुने हीरोज का सामूहिक रूप है जिन्होंने सीमाओं के पार कई गुप्त मिशन सफलतापूर्वक अंजाम दिए।

Priyanshi Chaturvedi 5 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.