Patrakar Vandana Singh
लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में 90 के दशक की मशहूर रोमांटिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) के 30 साल पूरे होने पर राज (शाहरुख खान) और सिमरन (काजोल) की आइकॉनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू स्थापित की गई है। यह स्टैच्यू फैंस द्वारा बनाई गई है और फिल्म के प्रसिद्ध गाने 'मेहंदी लगा के रखना' के डांस पोज़ को दर्शाती है। DDLJ की यह स्टैच्यू लंदन में हैरी पॉटर, मैरी पॉपिंस और बैटमैन जैसी अंतरराष्ट्रीय आइकॉनिक प्रतिमाओं के बीच एक सम्मानित स्थान हासिल कर चुकी है।
शाहरुख खान और काजोल ने उद्घाटन समारोह में शामिल होकर स्टैच्यू का अनावरण किया। शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर समारोह की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “बड़े बड़े देशों में, ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं, सेनोरिटा। आज लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर पर राज और सिमरन की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करते हुए बहुत खुशी हुई। DDLJ पहली भारतीय फिल्म है जिसे सीन्स इन द स्क्वायर ट्रेल में प्रतिमा से सम्मानित किया गया।”
शाहरुख ने मीडिया से बातचीत में बताया कि DDLJ को “ईमानदारी और प्यार की कहानी बताने की उम्मीद के साथ बनाया गया था जो दूरियों को कम करती है।” काजोल ने भी फिल्म पर सहमति जताते हुए कहा कि तीन दशक बाद उन यादों में लौटना बहुत अच्छा लगता है, और यह अनुभव आज भी ताजा और रोमांचक है। फैंस ने इस स्टैच्यू और दोनों सितारों के मिलन पर उत्साह जताते हुए सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |