Patrakar Priyanshi Chaturvedi
वृंदावन स्थित अपने आवास से बारात निकलने से पहले इंद्रेश उपाध्याय ने अपनी मईया के चरणों में नमन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी मां से कहा, “ला रहौ हूं मईया तेरी बहू जल्दी ला रहौ हूं,” जिससे माहौल में हंसी-खुशी का रंग छा गया। इंद्रेश उपाध्याय और उनकी मंगेतर शिप्रा शर्मा हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली हैं और आज जयपुर के ताज आमेर होटल में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेंगे। यह तीन दिवसीय विवाह समारोह बुधवार से शुरू हुआ।
गुरुवार को हल्दी और मेहंदी की रस्मों को पारंपरिक नाम 'किलोल कुंज' दिया गया, जिसका अर्थ है मधुर संगीत, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का स्थल। इस अवसर पर शिप्रा शर्मा ने स्वयं इंद्रेश के हाथों में मेहंदी लगाई। रात को आयोजित संगीत कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर बी प्राक ने चार चांद लगा दिए। मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी भी समारोह में शामिल हुईं।
आज सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विवाह का मुख्य फंक्शन होगा। इसमें देश-विदेश से प्रमुख संत, राजनेता और बॉलीवुड हस्तियां नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर सहित लगभग 50 वीआईपी मेहमान समारोह में शामिल हो सकते हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |