Patrakar Priyanshi Chaturvedi
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नई दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग नागरिकों सहित सभी लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और सरकार की जिम्मेदारी है कि वह प्रदूषण कम करने के ठोस कदम उठाए। इस दौरान इंडिया गठबंधन के घटक दलों के सांसदों ने संसद परिसर में मास्क पहनकर प्रदर्शन किया और “मौसम का मजा लीजिए” का बैनर दिखाया।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सरकार इस समस्या से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने बताया कि बच्चों और अस्थमा जैसी बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों के लिए स्थिति गंभीर है। प्रियंका ने दोहराया कि यह मुद्दा राजनीति का नहीं, बल्कि गंभीर स्वास्थ्य समस्या का है और सरकार को तुरंत प्रभावी कदम उठाने होंगे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए मिस्ट स्प्रे सिस्टम लागू किया जा रहा है। एनडीएमसी क्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट के सफल परिणामों के बाद अब पूरे शहर की सड़कों पर यह सिस्टम विस्तृत रूप से लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य प्रदूषण पैदा करने वाले सभी स्रोतों का प्रभावी समाधान निकालना है और जनता की सक्रिय भागीदारी भी इस प्रयास में आवश्यक है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |