8वीं मैरिज एनिवर्सरी माना रहें भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया
Bharti Singh ,  Harsh Limbachiyaa, celebrating ,  8th marriage anniversary

 

 

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया अपनी शादी की 8वीं सालगिराह मना रहे हैं। इस खास मौके पर भारती ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो-कोलाज शेयर किया, जिसमें वह हर्ष और बेटे गोला के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में भारती का बेबी बंप भी साफ दिख रहा है, जिससे फैंस को कपल की खुशी का अंदाज़ा लग रहा है। कैप्शन में भारती ने लिखा – “8 साल पहले आज ही के दिन गोले और काजू के मम्मी-पापा की शादी हुई थी। आई लव यू हर्ष लिम्बाचिया।

 

 

पोस्ट में हर्ष लिम्बाचिया और छोटे गोला एक जैसे मैचिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं, वहीं भारती ब्राउन ऑफ-शोल्डर ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं। उनका प्रेग्नेंसी ग्लो चेहरे पर साफ चमक रहा है। फैंस ने इस फैमिली मोमेंट को खूब पसंद किया और कपल को एनिवर्सरी की ढेरों शुभकामनाएं दीं।

 

 

भारती और हर्ष की लव स्टोरी कॉमेडी सर्कससे शुरू हुई, जहां पहली मुलाकात के बाद दोनों करीब आए। लगभग 9 साल तक डेट करने के बाद 3 दिसंबर 2017 को कपल ने शादी की। दोनों अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी से जुड़े वीडियो और व्लॉग्स सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जिस वजह से फैंस इनके परिवार से भावनात्मक रूप से जुड़ाव महसूस करते हैं।

Priyanshi Chaturvedi 4 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.