भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा
Bhopal , All-religion prayer , meeting , anniversary , Bhopal gas tragedy

भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर राजधानी के बरकातुल्लाह भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। दिवंगत पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई और विभिन्न धर्मगुरुओं ने अपने-अपने धर्मग्रंथों का पाठ किया। इस दौरान गैस पीड़ित संगठनों ने भारत टॉकीज अंडरब्रिज से जेपी नगर गैस मूर्ति तक रैली निकाली। रैली में पुतला ले जाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसे हटवा दिया।

 

त्रासदी की राजनीति से मंत्रियों ने किया किनारा

 

श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे मध्य प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों ने गैस त्रासदी पर राजनीति से दूरी बना ली। जब त्रासदी के लिए जिम्मेदार कौन?’ सवाल पूछा गया, तो मंत्री कृष्णा गौर ने जवाब देने से परहेज किया। उन्होंने केवल यह कहा कि 41 साल बाद भी परिवारों के बीच त्रासदी के जख्म मौजूद हैं और ईश्वर से प्रार्थना की कि ऐसी घटना फिर कभी न हो।

 

 

गैस राहत मंत्री विजय शाह ने कहा कि यह आरोप-प्रत्यारोप का दिन नहीं है और सरकार ने जहरीले कचरे से जुड़े भय को कम करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन राजनीति का नहीं, बल्कि पीड़ितों को याद करने का है। 2-3 दिसंबर 1984 की रात यूनियन कार्बाइड की मिथाइल आइसोसाइनेट गैस लीक हुई थी, जिसने हजारों लोगों की जान ले ली और लाखों को प्रभावित किया। 41 साल बीत जाने के बाद भी यह जख्म आज तक नहीं भर पाया है।

Priyanshi Chaturvedi 3 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.