Patrakar Priyanshi Chaturvedi
रतलाम जिले के आलोट के पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत की पुत्रवधू दिव्या गेहलोत ने अपने पति देवेंद्र, देवर विशाल, ससुर जितेंद्र और दादी सास अनिता गेहलोत पर दहेज प्रताड़ना और जानलेवा हमला करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। दिव्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आया। उन्होंने एसपी अमित कुमार को तीन पन्नों का आवेदन देकर न्याय की मांग की और मेडिकल रिपोर्ट व एक्स-रे भी सौंपे।
दहेज की मांग और लगातार मारपीट का आरोप
एसपी को दी गई शिकायत में दिव्या ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत उसकी शादी देवेंद्र से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद पति शराब का आदी निकला और कई महिलाओं से संपर्क में था। कुछ ही समय बाद उससे 50 लाख रुपए दहेज की मांग की जाने लगी और विरोध करने पर आए दिन मारपीट की जाती थी। 2019 में समझौते के बाद वह ससुराल लौटी, लेकिन प्रताड़ना जारी रही। गर्भवती होने के दौरान भी व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया।
छत से धक्का देकर मारने का प्रयास—दिव्या का दावा
दिव्या ने आरोप लगाया कि 26 जनवरी को परिवार वालों ने झगड़े के दौरान लात-घूंसों से मारपीट की और उसे छत से धक्का देकर जान से मारने का प्रयास किया। गैलरी में गिरने से उसके कूल्हे, रीढ़, कमर और कंधे में गंभीर चोटें आईं। अस्पताल ले जाने से भी मना किया गया। बाद में इंदौर के अस्पताल में भर्ती होने पर उसका ऑपरेशन करना पड़ा और जांघ में रॉड डालनी पड़ी। बता दें कि पूर्व MLA जितेंद्र गेहलोत, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत के पुत्र हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |