Dakhal News
बिहार की 18वीं विधानसभा के पहले सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण किया। इसी दौरान नवादा से जेडीयू विधायक और बाहुबली राजबल्लभ की पत्नी विभा देवी शपथ पत्र पढ़ते समय हिचकिचाती नजर आईं। वे शब्दों को समझने और बोलने में बार-बार अटक रही थीं, जिससे वे स्पष्ट रूप से घबराई हुई दिखीं।
शपथ के दौरान जब विभा देवी बार-बार अटकने लगीं, तो उन्होंने अपने पास बैठीं विधायक मनोरमा देवी की ओर झुककर फुसफुसाते हुए मदद मांगी। उन्होंने कहा—“ए मनोरमा, बता ना!” जिसके बाद मनोरमा देवी ने उन्हें शब्द समझाने में सहायता की।
कई नए विधायक ने ली शपथ
सत्र के पहले दिन बड़ी संख्या में नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। इस बीच विभा देवी का यह भावुक और असहज क्षण विधानसभा में मौजूद अन्य सदस्यों और कैमरों में कैद हो गया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |