Patrakar Priyanshi Chaturvedi
एक्टर फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘120 बहादुर’ (120 Bahadur) को दिल्ली में टैक्स फ्री किए जाने के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी टैक्स में छूट दे दी है। राज्य सरकार के इस फैसले का सिनेमाप्रेमियों और फिल्म से जुड़े कलाकारों ने स्वागत किया है।
फरहान अख्तर ने किया धन्यवाद
फिल्म में लीड रोल निभाने वाले फरहान अख्तर ने इस निर्णय पर खुशी जताते हुए अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा कि वे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस सम्मानजनक कदम के लिए अत्यंत आभारी हैं। फरहान ने कहा कि यह निर्णय मेजर शैतान सिंह भाटी (PVC) और चार्ली कंपनी के सभी सैनिकों के अदम्य साहस को एक विशेष श्रद्धांजलि है।
रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई को दर्शाती है फिल्म
‘120 बहादुर’ रेजांग ला की उस वीरगाथा पर आधारित है, जिसमें चार्ली कंपनी के 120 सैनिकों ने 3000 दुश्मन सैनिकों के सामने अद्भुत बहादुरी दिखाते हुए मोर्चा संभाला था। फिल्म में इस ऐतिहासिक युद्ध को रोमांचक और भावनात्मक अंदाज में दर्शाया गया है।
स्टारकास्ट
फरहान अख्तर के अलावा फिल्म में राशि खन्ना, स्पर्श वालिया, विवान भटेना, धनवीर सिंह, दिग्विजय प्रताप, साहिब वर्मा, अंकित सिवाच, देवेंद्र अहिरवार, आशुतोष शुक्ला और बृजेश करनवाल जैसे कलाकार नजर आते हैं। वरिष्ठ भूमिकाओं में अजिंक्य देव और एजाज खान भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते दिखाई देंगे।
Patrakar Vandana Singh
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |