Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मुरादाबाद । मुरादाबाद महानगर के थाना कटघर क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रविवार शाम रोडवेज और ऑटो की आमने सामने की टक्कर में एक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। यह सभी जिले के थाना कुंदरकी के थाना मूढापांडे क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। घटना में छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण सड़क हादसे पर दुख जताया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश
दिए।
कुंदरकी क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव निवासी संजू, सीमा पत्नी करन सिंह, आरती पुत्री मुरारी, अभय पुत्र ओमवीर, सुमन पत्नी हरदीप और करन सिंह की एक अन्य पुत्री, संजू के ऑटो में सवार होकर कटघर क्षेत्र के रफतापुर गांव में भात (शादी की रस्म) लेकर जा रहे थे। जैसे ही उनका ऑटो जीरो पॉइंट के पास पहुंचा, पीछे से आ रही मेरठ डिपो की बस अनियंत्रित हो गई और ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में संजू, सीमा, आरती, अभय, और सुमन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल छह अन्य लोगों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान अनन्या नामक परिवार की एक और सदस्य ने दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना सड़क सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करती है।
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र में एक टेंपो में एक ही परिवार के लोग किसी शादी में जा रहे थे तभी पीछे से एक बस ने उसमें हिट कर दिया इस हादसे में जो टेंपो में सवार छह लोगों की मौत हो गई है। बस को पकड़ लिया गया, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया था इन लोगों का गांव कुंदरकी अब्दुल्लापुर बताया जा रहा है फिलहाल हमारी पुलिस टीम आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री दुर्घटना का लिया संज्ञान
मुरादाबाद में हुए भीषण सड़क हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और घायलों के समुचित व बेहतर उपचार के आदेश दिए हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |