Patrakar Priyanshi Chaturvedi
फरहान अख्तर अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म '120 बहादुर' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और शुरुआती प्रतिक्रिया बताते हैं कि फिल्म ने दर्शकों और समीक्षकों के बीच जोरदार प्रभाव डाला है। मीडिया से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक, हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है। रिलीज़ के पहले ही दिन '120 बहादुर' पूरे देश में चर्चा का प्रमुख विषय बन गई है। इसी उत्साह के बीच फिल्म ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, दिल्ली सरकार ने फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित कर दिया है।
दिल्ली में टैक्स-फ्री होने से बढ़ेगी पहुंच
भारत की सबसे साहसी और गर्व से भरी लड़ाइयों में से एक, रेज़ांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों का दिल जीत रही है, बल्कि इतिहास और वीरता के प्रति सम्मान के लिए भी सराही जा रही है। दिल्ली में टैक्स-फ्री होने के बाद फिल्म और बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचेगी, जिससे भारतीय सेना की इस अनसुनी लेकिन निर्णायक लड़ाई की कहानी अधिक लोगों के दिलों तक पहुंच सकेगी। यह कदम उन शहीदों की वीरता को सम्मान देने जैसा है, जिन्होंने अदम्य साहस के साथ देश की रक्षा की।
120 सैनिकों के शौर्य की कहानी
'120 बहादुर' 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों की वास्तविक बहादुरी पर आधारित है, जिन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध में लड़ी गई प्रसिद्ध रेज़ांग ला की लड़ाई में अभूतपूर्व साहस दिखाया था। फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने साथी जवानों के साथ दुश्मन के हर हमले के सामने खड़े रहे। फिल्म का मूल संदेश बेहद शक्तिशाली है, "हम पीछे नहीं हटेंगे।"
मजबूत टीम ने बनाया दमदार सिनेमा
इस प्रेरणादायक फिल्म का निर्देशन रजनीश रेज़ी घोष ने किया है। इसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। भावनाओं, साहस और इतिहास से भरपूर यह फिल्म अब देशभर के थिएटर्स में उपलब्ध है और दर्शकों को भारतीय सेना की सर्वोच्च वीरगाथा से रूबरू करा रही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |