दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली टेस्ट इतिहास की सबसे शर्मनाक हार
new delhi, India suffers, most humiliating defeat

नई दिल्ली । गुवाहाटी में बुधवार को खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के हाथों उसके टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। 549 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 140 रन पर सिमट गई और 408 रनों से मुकाबला हार गई।

इससे पहले भारत की सबसे बड़ी हार 2004 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 342 रनों से थी। दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-0 से अपने नाम की।

यह सिर्फ तीसरी बार है जब भारत को लगातार दो वर्षों में घर में टेस्ट सीरीज़ हारनी पड़ी है। वहीं, पिछले 60 वर्षों में पहली बार भारत ने घरेलू मैदान पर सात टेस्ट में से पाँच गंवाए हैं।

 

भारत की टेस्ट में सबसे बड़ी हार (रनों के हिसाब से):

1. 408 रन से हार – बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2025, गुवाहाटी

2. 342 रन से हार – बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2004, नागपुर

3. 341 रन से हार – बनाम पाकिस्तान, 2006, कराची

4. इनिंग्स और 336 रन से हार – बनाम वेस्टइंडीज, 1958, कोलकाता

5. 333 रन से हार – बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2017, पुणे

Dakhal News 26 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.